हिमाचल प्रदेश : खालिस्तानी संगठन ने फिर दी धमकी - 15 अगस्त पर किसी को नहीं फहराने देंगे झंडा

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh News) में कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने सोमवार को कहा कि उन्हें प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के सदस्य गुपतवंत सिंह पन्नू ने फोन पर धमकी दी है। कांग्रेस विधायक के मुताबिक, पन्नू ने धमकी दी कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर राज्य में किसी को राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने दिया जाएगा। उसने लोगों को घरों के अंदर रहने की चेतावनी भी दी है।

इससे पहले 30 जुलाई को शिमला के कई पत्रकारों को रिकॉर्डेड कॉल के जरिए धमकी भेजी गई थी। कॉलर ने खुद को पन्नू बताया था, जोकि SFJ का जनरल काउंसल है। इस धमकी में कहा गया था कि राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने दिया जाएगा।

इसके बाद पुलिस ने पन्नू पर देशद्रोह और अन्य आरोपों के तहत केस दर्ज किया। नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुखु ने कहा कि उन्हें धमकी वाला यह फोन कॉल उस समय आया जब वह कुछ देर के लिए विधानसभा से बाहर निकले थे। उन्होंने कहा कि वापस आने पर उन्होंने सदन में यह मुद्दा उठाया। हिमाचल में विधानसभा का सत्र सोमवार को शुरू हुआ और 13 अगस्त तक चलेगा।