उदयपुर : आज आए अब तक के सबसे अधिक मामले, जिला प्रशासन ने कई इलाकों में लगाया कर्फ्यू

बेलगाम होता कोरोना लेकसिटी उदयपुर की चिंता बढ़ा रहा हैं और रोज रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हैं। आज शनिवार को उदयपुर में अबतक के सबसे अधिक 527 नए संक्रमित मरीज आए हैं। उदयपुर में कोरोना से ग्रसित मरीजों का औसत फरवरी महीने में 9 पर था। जिसके बाद पूरे महीने में 270 संक्रमित मरीज सामने आए थे। लेकिन अप्रैल महीने में यह आंकड़ा बढ़कर प्रतिदिन 288 के आंकड़े पर पहुंच गया है। उदयपुर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बाद जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है।

उदयपुर में कुल एक्टिव की संख्या बढ़कर 2 हजार 991 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जबकि उदयपुर में कोरोना अब तक 148 लोगों की जान ले चुका हैं। अप्रैल महीने के शुरुआती 10 दिनों में उदयपुर में कोरोना से ग्रसित 2 हजार 883 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जो कोरोना के इतिहास के अब तक के सबसे अधिक हैं।

उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। जिसके तहत हिरणमगरी सेक्टर 3, 4, 5, 6, रेती स्टेण्ड, परशुराम चौराहा, गायरियावास, पानेरियों की मादड़ी, भोपामगरी, दक्षिण सुंदरवास, सी क्लास प्रतापनगर, सी क्लास, बी क्लास, उत्तरी सुंदरवास, पुराना आरटीओ रोड़, ढेबर कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, नाकोड़ा नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सी क्लास, सी क्लास कॉलोनी, बोहरा गणेश जी, यूनिवर्सिटी रोड़ के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लगाई गई है।