दौसा : आंधी लेकर आई तबाही, 45 निजली के खंबे टूटने से गई 50 गांवों की बिजली, जड़ से उखड़े पेड़

शनिवार अलसुबह दौसा जिले के सिकराय व बांदीकुई क्षेत्र में आंधी तबाही लेकर आई जिसमें भीषण नजारा देखने को मिला। इससे बड़ी संख्या में बिजली के खम्भे टूटने से सिकराय ब्लॉक के दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। सिकराय क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में वृक्ष जड़ से उखड़ गए और लोगों के घरों तथा रास्तों में गिरकर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई गांवो में ट्रांसफार्मर पर पेड़ के गिर जाने से ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विद्युत निगम सिकराय के सहायक अभियंता कमलेश शर्मा ने बताया कि आंधी-तूफान से सिकराय क्षेत्र में 5 लाख का नुकसान हुआ है। इलाके में 45 पोल टूटने से 10 फीडर्स के 50 गांवों की बिजली सप्लाई बंद है। पांच टीम बनाकर टूटे हुए पोल को दुरुस्त कराया जा रहा है, शाम तक बिजली सप्लाई शुरू करने का प्रयास किया गया। आलम यह रहा कि तूफानी कारवां गुजर जाने के बाद भी लोग भयाक्रांत रहे, हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन तबाही का मंजर यह है कि दर्जनों पेड़ व बिजली के पेड़ धराशायी हो गए, वहीं इस तबाही की चपेट में आकर कई बेजुबान पक्षियों की मौत हो गई।