अमेरिका के कई इलाकों में क्रिसमस से पहले बारिश और भारी बर्फ़बारी देखने को मिल रही है। जिसके चलते गुरुवार शाम 6 बजे तक 2,270 से अधिक अमेरिकी उड़ानें रद्द कर दीं हैं। इतना ही नहीं शुक्रवार के लिए भी लगभग 1,000 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। गुरुवार को कई फ्लाइट्स को उड़ान भरने में भी देरी हुई। जानकारी के मुताबिक करीब 7,400 से ज्यादा उड़ानें बारिश और भारी बर्फ़बारी से प्रभावित हुई हैं। ठंड के कारण प्रभावित इलाकों में शिकागो और डेनवर सबसे आगे हैं। शिकागो मिडवे की 37% उड़ानें गुरुवार को रद्द कर दी गईं थी, जबकि डेनवर एयरलाइन के 26% उड़ानें रद्द की गई। बारिश, बर्फबारी और ठंडे तापमान के बीच संयुक्त राज्य में फ्लाइट्स के अलावा बस और ट्रेन सेवा भी बाधित हुई है। अमेरिका की ट्रेन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एमट्रैक ने कहा है कि ट्रेन में रिजर्वेशन करा चुके जिन यात्रियों का टिकट कैंसिल हो रहा है, उन्हें किसी और दिन की ट्रेनों में एडजस्ट कर दिया जाएगा। अगर यात्री पहले ही एमट्रैक के कॉल सेंटर पर फोन करके अपने रिजर्वेशन को बदल देते हैं तो उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकागो के ओ हरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम तापमान -13 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। यहां 24% उड़ानें रद्द कर दी गईं है। डलास लव, डलास-फोर्ट वर्थ, डेनवर और मिनेपॉलिस एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स को सुरक्षित यात्रा के लिए डी-आइसिंग लिक्विड का छिड़काव करना पड़ता है।
मौसम की खराबी के कारण अमेरिका की कई एयरलाइंस यात्रियों की सहूलियत का भी ध्यान रख रही हैं। ताकि अगर यात्री कम समय में ही अपने कार्यक्रम को बदलना चाहे तो उसे पेनाल्टी न देना पड़े। भीषण ठंड के बाद भी जिन यात्रियों की फ्लाइट्स चालू हैं, एयलाइंस उनसे समय के पहले ही एयरपोर्ट पहुंचने की अपील कर रही हैं।
ग्रेहाउंड एयर ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया कि अगले दो दिनों में मिडवेस्ट में यात्रा करने वालों की यात्रा में देरी होने के अलावा यात्रा पूरी तरह से रद्द भी हो सकती है। इंटरसिटी बस सेवा के सबसे बड़े सर्विस प्रोवाइडर ग्रेहाउंड ने वेस्ट वर्जीनिया से लेकर मिनेसोटा तक एक दर्जन से अधिक शहरों की लिस्टिंग की है, जो मौसम की मार से प्रभावित हुए हैं।