कोवीशील्ड के 2 डोज के बीच अब 12 से 16 हफ्ते का रहेगा गैप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी

नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) ने कोवीशील्ड के 2 डोज के बीच गैप बढ़ाने की सिफारिश की थी। जिसको स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को मंजूरी दे दी है। अब कोवीशील्ड के 2 डोज के बीच का अंतर 12 से 16 हफ्ते का रहेगा पहले यह 6 से 8 का हुआ करता था। हालांकि पैनल ने साफ किया कि कोवैक्सिन के मामले में किसी भी तरह के बदलाव की सिफारिश नहीं की गई है। पैनल ने सुझाव दिया है कि ऐसे लोग जो कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, उन्हें 6 महीने तक वैक्सीनेशन नहीं कराना चाहिए। इसी के साथ पैनल ने प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन के बारे में च्वॉइस देने की सिफारिश की है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी वैक्सीन लगवा सकती हैं। हालांकि सरकार की मंजूरी के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।

आपको बता दे, शुरुआत में कोवीशील्ड के दोनों डोज के बीच 4 से 6 हफ्ते, यानी 28 से 42 दिन का अंतर रखा जाता था। इसके बाद इसे बढ़ाते हुए 6 से 8 हफ्ते यानी 42 से 56 दिन कर दिया गया था। अब नए नियम में इसको 12 से 16 हफ्ते का कर दिया है।