दूसरे दिन भी 4 फीसदी गिरे HDFC Bank के शेयर, 35 हजार करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार दूसर दिन भी भारी गिरावट जारी है। सेंसेक्स आज यानी गुरुवार BSE सेंसेक्स 287.62 अंक गिरकर 71,213 पर कारोबार कर रहा था, जबकि Nifty 112 अंक गिरावट के साथ 21,459 पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण एचडीसीएफ बैंक लिमिटेड के शेयर भी दो दिनों में 12 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं। ऐसे में इसके मार्केट कैप में भी भारी नुकसान हुआ है।

बुधवार को HDFC बैंक के शेयर 8.44 प्रतिशत गिरे थे, जो गुरुवार को 4 फीसदी तक और गिर गए। देश के सबसे बड़े बैंक के शेयरों में गिरावट के कारण मार्केट कैप में बड़ी कमी आई है। आज एचडीएफसी बैंक के शेयर 3.68 फीसदी फिसलकर 1,480.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। पिछले दो दिनों के दौरान इसके स्टॉक में 12.44 फीसदी की गिरावट आई है।

1.35 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

दो दिनों में भारी गिरावट के कारण बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.35 लाख करोड़ रुपये घट गए हैं। मंगलवार को HDFC का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,74,740.22 करोड़ रुपये था, लेकिन बुधवार और गुरुवार में भारी गिरावट के कारण इसका मार्केट कैप घटकर 11,39,518 करोड़ रुपये हो चुका है।

जितना कमाया उसके 8 गुना गंवाया

प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC में सबसे बड़ी गिरावट से पहले मंगलवार को कंपनी ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें अच्छा मुनाफा दिखा था। HDFC Bank Q3 Results के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में बैंक के नेट प्रॉफिट में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, जो 16,372 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया। हालांकि दो दिन में इसके मार्केट कैप में 1.35 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अगर मुनाफे से इसकी तुलना करें तो यह 8 गुना नुकसान हुआ है।

क्यों इतना गिर रहा HDFC के शेयर?

दिसंबर तिमाही के नतीजे में बैंक में पिछले साल की इस अवधि में जमा कम हुआ है। इसके अलावा निवेशकों के उच्च फंडिंग लागत और कमजोर शुद्ध ब्याज मार्जिन में कमी के कारण शेयर दबाव में आ गए। नोमुरा इंडिया ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने लोन बढ़ोतरी के मुकाबले जमा बढ़ोतरी देखी है, जो चिंता का विषय है और आने वाले समय में जमा में कमी आ सकती है।