गिरफ्तारी से पहले चिदंबरम ने कांग्रेस दफ्तर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा - INX मीडिया केस में मैं या मेरे परिवार का कोई सदस्य आरोपी नहीं

आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में 28 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद सीबीआई की टीम पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को उठा कर अपने साथ मुख्यालय ले गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। बता दे, हिरासत में लिए जाने से पहले पी चिदंबरम ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और विवेक तन्खा मौजूद थे।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिदंबरम ने कहा, 'मैं जीने और आज़ादी के अधिकारों में से आज़ादी का अधिकार चुनूंगा। मुझे लोकतंत्र में भरोसा है।' उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटों में जो हुआ है उससे देश में गलत संदेश गया है। पिछले कई दिनों से मेरे बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है। मुझे हैरत है कि लोग मुझे फरार बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी धारणा पैदा की जा रही है कि बड़ा अपराध हुआ है और उनके एवं उनके बेटे ने अपराध किया है। यह सब झूठ है।

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि मैं INX घोटाले में आरोपी नहीं हूं, मेरे परिवार का कोई भी सदस्य इस मामले में अभी तक आरोपी नहीं है। उन्होंने कहा कि CBI और ED ने ऐसी कोई चार्जशीट नहीं दाखिल की है जिसमें मेरा नाम हो। मेरे बारे में फैलाई गईं सभी बातें पूरी तरह झूठी हैं। पिछले 13-14 महीनों से मुझे अंतरिम जमानत दी गई थी। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने मेरी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। मैं सुप्रीम कोर्ट से अपील करता हूं कि वह तत्काल मेरी याचिका पर सुनवाई करे और मुझे अंतरिम जमानत दी जाए।

पी चिदंबरम ने कहा कि मेरे और मेरे वकील साथियों ने बीती पूरी रात इस जमानत के कागजात पर मेहनत से काम किया है और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है। ये पूरी तरह झूठ है कि मुझे फरार बताया जा रहा है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, 'मैं कानून से बच नहीं रहा था, कानूनी बचाव का प्रयास कर रहा था। मैं न्यायालय के आदेश का सम्मान करता हूं। मैं कानून का पालन करूंगा। मैं सिर्फ यही उम्मीद करूंगा कि जांच एजेंसियां भी कानून का सम्मान करेंगी।'

बता दे, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जैसे ही पी चिदंबरम अपने घर पहुंचे तो सीबीआई की टीम भी कांग्रेस दफ्तर से सीधे चिदंबरम के घर पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया। सीबीआई की तीन टीम और ईडी की एक टीम चिदंबरम के घर पर पहुंची थीं। सीबीआई की एक टीम घर के अंदर पहुंच कर कुछ देर तक चिदंबरम से पूछताछ की। चिदंबरम के घर का दरवाजा न खुलने पर सीबीआई की एक टीम दीवार फांदकर अंदर घुसी। जिसके बाद एक टीम लगातार चिदंबरम से पूछताछ कर रही थी। आपको बता दें कि ईडी और सीबीआई ने चिदंबरम के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था।