हरियाणा के कई गांव कोरोना की चपेट में, रोहतक के टिटौली में दो हफ़्तों में 40 लोगों की हुई मौत!

हरियाणा में कोरोना के केसों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है। गुडगांव सहित राज्‍य के कुछ जिलों में केसों की संख्‍या में तेजी से बढ़ोत्‍तरी को रही है। राज्‍य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या इस समय एक लाख 13 हजार 232 है जबकि कोरोना संक्रमण के कारण राज्‍य में अब तक 5766 लोगों की जान जा चुकी है। राज्‍य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 6.28 लाख केस आ चुके हैं, इसमें से 5,09617 लोग रिकवर हो चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने हरियाणा के गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। रोहतक का टिटौली गांव में हर रोज़ लोग कोरोना से मर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पिछले 10 दिनों में आधिकारिक तौर पर यहां 18 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। हालांकि, गांव वालों का कहना है कि दो हफ़्तों में 40 लोगों की मौतें हुईं हैं लेकिन टेस्टिंग न होने की वजह से इन मौतों में कोरोना की पुष्टि नहीं हो सकी। टिटोली गांव को प्रशासन ने कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है। हालत यह है कि गांव के लगभग हर घर में लोगों को बुखार आ रहा है। गांव में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 77 तक पहुंच गई है।