हरियाणा में सड़क किनारे सो रहे 14 मजदूरों पर चढ़ा ट्रक, 3 की मौत, 11 घायल

हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने 14 मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हो गए। 10 घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है। वहीं 1 घायल को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, KMP पर आसौदा टोल के आसपास सड़क रिपेयरिंग का काम चल रहा है। देर रात तक मरम्मत का कार्य करने के बाद थक कर सभी 14 मजदूर सड़क किनारे अवरोधक लगाकर सो गए। सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उसके बाद ट्रक मौके पर ही पलट गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों में से 10 को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है, जबकि एक घायल का इलाज बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।