हरियाणा: पानीपत में धुंध के कारण बड़ा हादसा, पुलिस लाइन के पास रोडवेज बस पीछे से ट्रक में घुसी, 12 सवारियां घायल

हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस लाइन के बाहर जीटी रोड पर एक रोडवेज बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। यह हादसा धुंध की वजह से हुआ. हादसे में बस आगे से काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं टक्कर के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुखार मच गई। हादसे के बाद राहगीरों व स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 9:20 मिनट पर हुआ। बस में करीब 40 सवारियां सवार थीं।

घटना के बाद लोग मौके पर पहुंचे व एकाएक बस के भीतर से सवारियों को बाहर निकालने का काम किया। हादसे में बस में आगे बैठी सवारियां घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में 12 सवारियों के घायल होने की पुष्टि हुई है। घायलों का आयुष्मान अस्पताल, पार्क अस्पताल व सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार बहादुरगढ़ डिपो की बस जीटी रोड से होते हुए चंडीगढ़ जा रही थी। जब बस पानीपत में पुलिस लाइन के पास पहुंची तो धुंध बहुत ज्यादा होने की वजह से दृश्यता कम हो गई, जिस वजह से रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।

हादसे में ये लोग हुए घायल

- सोनीपत के सेक्टर 14 निवासी एसआई सुरेंद्र
- खरखौदा निवासी ओमकारी
- बहादुरगढ़ निवासी शमशेर
- खरखौदा के रामपुर गांव निवासी गौरव
- सोनीपत के बेगा निवासी अनिल व मनोज
- बाहदुरगढ़ के कुलासी गांव निवासी अमित सिपाही
- उत्तर प्रदेश के बलिया जिला आम चौरा छाता गांव निवासी नीलू
- रामपुर गांव निवासी गौरव की हालत गंभीर