हरियाणा: बहादुरगढ़ में पैदल चल रहे 2 लोगों को कार ने कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे 2 लोगों को कुचल दिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी गंभीर रूप से घायल है। हादसा रोहतक-दिल्ली रोड पर गणपति धाम के पास हुआ। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी के गांव बामौर कलां निवासी प्रदीप राय ने बताया कि वह गणपति धाम स्थित एक फैक्टरी में काम करता है। ड्यूटी खत्म होने के बाद वह अपने दोस्त उमेश जैसवाल के साथ सब्जी लेने के लिए गांव सांखौल की तरफ पैदल जा रहा था। उनके आगे एक और व्यक्ति पैदल चल रहा था। इसी दौरान रोहतक की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई, जिसने प्रदीप को टक्कर मारी। साथ ही उसके आगे चल रहे एक व्यक्ति को भी कुचल दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका दोस्त उमेश सड़क के दूसरी तरफ गिरने से बच गया।

प्रदीप के आगे चल रहा युवक भी टक्कर लगते ही सड़क पर काफी दूर जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने आगे चल रहे व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत निवासी रामदयाल के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रदीप राय की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।