रेवाड़ी / लव मैरेज के 8 दिन बाद दुल्हन निकली कोरोना (+), पति क्वारंटाइन

हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार के पास पहुंच गई है। मंगलवार को 110 नए मरीजों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 832 पहुंच गया है। उधर हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 8 दिन पहले लव मैरेज करके आई एक दुल्हन कोरोना जांच में संक्रमित पाई गई है। दुल्हन के संक्रमित पाए जाने के बाद उसे COVID-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं उसके पति को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान का काम तेज कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कालूवास गांव निवासी युवक ने दिल्ली की युवती से 8 दिन पहले लव मैरिज की थी। शादी करने के बाद युवक अपनी पत्नी को पिछले सप्ताह ही अपने घर लेकर आया था।

दरअसल, शादी के बाद दुल्हन की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद प्रशासन ने युवती की जांच कराई तो वह कोरोना वायरस संक्रमित निकली। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के भी होश उड़ गए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, युवक-युवती के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि ऐसे लोगों की तलाश भी की जा रही है, जो युवक-युवती के संपर्क में आए थे। पति को भी क्वारंटाइन के लिए कहा गया है और स्वास्थ्य विभाग उस पर कड़ी नजर रख रहा है। रेवाड़ी में मंगलवार को सुबह की दूसरी लिस्ट में 18 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह से अब तक 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।