नीरज चोपड़ा को बधाई देने वालों का लगा तांता, पानीपत डाक विभाग में पहुंची 20000 ई-पोस्ट

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के घर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बीते 5 दिनों में पानीपत डाक विभाग को नीरज चोपड़ा के लिए 20,000 ई-पोस्ट मिली हैं। अब इन संदेशों की फोटो कॉपी निकालकर नीरज के घर पहुंचाई जा रही हैं।

ओलिंपिक में देश के लिए अरसे बाद और एथलेटिक्स में 121 साल बाद गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 9 अगस्त को भारत आने के बाद अब तक अपने घर नहीं आ सके हैं। जबकि नीरज चोपड़ा के गांव खांडरा में रोजाना लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं। ऐसे में जो लोग पर्सनली उन्हें बधाई नहीं दे पा रहे, वह डाक विभाग की ई-पोस्ट के जरिए उन तक अपना बधाई संदेश पहुंचा रहे हैं।

पानीपत के मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर नरेश धीमान ने बताया कि बीते 5 दिनों में नीरज चोपड़ा के नाम 20,000 से अधिक ई-पोस्ट मिले हैं। जबकि, पूरे पानीपत की बात करे तो केवल 125 ई-पोस्ट प्राप्त हुए हैं। सभी ई-पोस्ट, पोस्ट इंस्पेक्टर के माध्यम से नीरज चोपड़ा के घर पहुंचाई जा रही हैं।

नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने बताया कि उन्हें कुछ चिट्‌ठी मिली हैं। खोलकर देखा तो सभी में नीरज के लिए बधाई और आगे के लिए दुआएं लिखीं हैं। वह नीरज को सभी के बारे में बताएंगे।

उधर, भारत लौटने के बाद सूबेदार नीरज चोपड़ा अपने खुद के माता-पिता से केवल दो मिनट के लिए मिल पाए। भारत सरकार, भारतीय सेना के व अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण वह समय नहीं निकाल पा रहे हैं।