Kisan Aandolan News: कांग्रेस नेत्री का विवादित बयान, कहा- किसान आंदोलन को जिंदा रखना है तो पिलाओं शराब

किसान आंदोलन का आज यानी सोमवार को 82वां दिन है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) किसान महापंचायतों में शिरकत कर जनसमर्थन जुटाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के मंच पर सभी किसान एकजुट हैं। हमारा मंच और पंच वही है, जहां पहले थे। अब पूरे देश में आंदोलन को लेकर जाएंगे। अब जो बड़ी रैली होगी, उसमें 40 लाख ट्रैक्टरों का लक्ष्य तय करेंगे। उधर, किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के नेता लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। हाल ही में किसानों की मौत पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विवादास्पद बयान दिया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि वे (किसान) घर पर रहते तब भी उनकी मौत हो जाती। कथित तौर पर 200 किसानों की मौत के बारे में भिवानी में एक संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दलाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा, 'किसान घर रहते तब भी मर जाते। दलाल के इस बयान के बाद किसान संगठनों ने हरियाणा सरकार से मांग की कि वह उन्हें मंत्रीपद से बर्खास्त करे।'

वहीं, अब कांग्रेस नेत्री विद्या देवी ने किसान आंदोलन में किसानों की मदद को लेकर एक विवादित बयान दिया है। विद्या देवी ने कांग्रेस जिले कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि किसान आंदोलन में किसानों कि मदद करो चाहे पैसे दान कर या शराब बांट कर। जिस समय उन्होंने ये बयान दिया उस समय कांग्रेस के सफीदों से विधायक सुभाष गांगोली सहित कई अन्य कई नेता भी मौजूद थे। बता दें कि विद्या देवी जींद के नरवाना से कांग्रेस की सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं।

वहीं इस दौरान विद्या देवी ने कहा कि कांग्रेस जब से हारी है कांग्रेस का अस्तित्व ही ख़त्म हो चुका था, लेकिन किसी न किसी तरह से यह आंदोलन दोबारा खड़ा हुआ है, इसको अब हर हाल में चलाना है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में किसानों कि मदद करो चाहे पैसे दान कर या शराब का भी दान कर सकते हैं। जिसका जो भी सहयोग बन सकता है करें और आंदोलन को आगे बढ़ाओ।