हरियाणा : कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा - जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वो मोदी सरकार ने 70 दिन में कर दिया

गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने आज हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। यहां के जींद के एकलव्‍य स्‍टेडियम में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा हम इस बार फिर हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे। जम्‍मू-कश्‍मीर से मोदी सरकार द्वारा हटाए गए धारा 370 (Article 370) को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने 70 दिन में सरदार पटेल के सपने को पूरा किया। उन्होंने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस की सरकार वोटबैंक के लालच में नहीं कर पाई, मोदी सरकार ने 70 दिन में करके दिखा दिया। धारा 370 हटने के बाद जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए जो रोड़ा था वो अब हट गया है और मोदी जी के नेतृत्व में अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।

उन्‍होंने कहा कि जो काम अन्‍य सरकारें पांच साल में नहीं करती हैं वो काम मोदी सरकार ने 70 दिनों में पूरे किए हैं। सबसे बड़ा काम जो सरदार पटेल का सपना था कि पूरा देश अखंड भारत बने और इसमें अनुच्छेद 370 एक रुकावट था। 370 को हटाने का काम 70 साल तक कांग्रेस की सरकारें जो वोट बैंक के लालच में नहीं कर पाई वो काम मोदी सरकार ने 70 दिन में कर दिया।

बता दे, इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के प्रभारी महासचिव अनिल जैन सहित तमाम मंत्री और नेता मौजूद हैं। अमित शाह ने कहा कि 5 साल पहले इसी मैदान पर मैं चौधरी बीरेंद्र सिंह को बीजेपी का सदस्य बनाने आया था। आज चौथी बार यहां आया हूं। बीजेपी हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, इसका मुझे भरोसा है। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव में आया आपने बहुमत की सरकार बना दी, लोकसभा चुनाव में आया और हरियाणा की जनता ने 300 पार करा दिया। इस बार भी जब चुनाव होगा तो हरियाणा की जनता पीएम मोदी को आशीर्वाद देगी।

बता दे, साल के आखिर में हरियाणा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर ली है, जिसकी शुरुआत हरियाणा के जींद से हो रही है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा के जींद में गृह मंत्री अमित शाह की रैली आयोजित की है। जींद चौधरी बीरेंद्र सिंह का गृह जिला भी है।