हरियाणा / कोरोना के डर से संक्रमित मरीज ने अस्पताल के बाथरूम में फंदा लगा की आत्महत्या

हरियाणा के अंबाला जिले में गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने कोविड अस्पताल में सुसाइड कर लिया। कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल के बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या की। अस्पताल में जगाधरी के रहने वाले 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि संक्रमित मरीज यमुनानगर के जगाधरी में सेक्टर 17 का रहने वाला था और कोरोना के डर के चलते शौच का बहाना कर ऑक्सीजन हटवाकर टॉयलेट में जाकर ग्रील में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिवार को मैसेज भेजकर ये कहा था कि उसके संस्कार के समय उससे 10 फुट की दूरी बनाई जाये। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण कोरोना का डर है।

बता दें कि कोरोना का संक्रमण आये दिन देश में लोगों की मौत की वजह बनता जा रहा है। जहां कई लोग कोरोना की वजह से मौत का शिकार हो रहे हैं तो कई इसके डर के चलते खुद अपनी जान गवा रहे है।

बता दे, भारत में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 81 हजार 91 हो गई है। इनमें से अब तक 2 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो गए। पिछले 5 दिन में 42 हजार 856 लोग स्वस्थ हुए। राज्यों से प्राप्त आंकडो़ं के मुताबिक, गुरुवार को सबसे ज्यादा 13 हजार 826 पॉजिटिव केस आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 342 लोगों की मौत हुई। हजार 826 पॉजिटिव केस आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एक जून से 18 जून तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 1 लाख 76 हजार 411 की वृद्धि हुई।

वहीं, हरियाणा की बात करे तो यहां, गुरुवार को काेरोना वायरस के 409 नए मरीज मिले हैं। जींद में 5 साल की बच्ची व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की पायलट गाड़ी का ड्राइवर भी पॉजिटिव मिला है। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार 360 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 8 काेरोना मरीजों की मौत भी हुई है। फरीदाबाद में 3, हिसार में 2, सोनीपत, रेवाड़ी, गुड़गांव में 1-1 मरीज की मौत हुई है। रेवाड़ी में कोरोना से यह पहली मौत है।