कोरोना संकट के चलते कांवड़ यात्रा पर रोक, हरिद्वार में पुलिस-प्रशासन का पहरा

देश में कोरोना संकट के चलते उत्तराखंड सरकार ने इस साल हरिद्वार में होने वाली कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। लिहाजा अब यात्री गंगा नदी से जल से नहीं उठा सकेंगे। बुधवार को इस बारे में हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर और हरिद्वार के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई और ये तय किया गया कि कोरोना संक्रमण में किसी तरह का रिस्क नहीं लिया जा सकता है।

बैठक में फैसला लिया गया कि अगर कोई कांवड़िया उत्साह में चोरी छिपे हरिद्वार आ जाता है और वो प्रशासन की नजरों में आ जाता है तो उसे 14 दिनों के लिए क्वारनटीन में रहना होगा और इसका पूरा खर्च कांवड़िये को खुद उठाना पड़ेगा। इसलिए इस बार हरिद्वार की यात्रा पर न जाना ही बेहतर होगा।

हरिद्वार के डीएम सी रविशंकर ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिहाज से कांवड़ यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीएम ने कहा कि बैठक में ये फैसला लिया गया कि किसी कांवड़िये को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा, लेकिन यदि कोई कांवड़िया ट्रेन या फिर दूसरे माध्यमों से शहर प्रवेश कर जाता है तो उसे उसके अपने खर्चे पर 14 दिनों के लिए क्वारनटीन किया जाएगा।

हरिद्वार की वार्षिक कांवड़ यात्रा में हर साल हजारों श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा नदी से जल ले जाकर भगवान शिव के मंदिर में अर्पित करते हैं। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह इस साल ये यात्रा रोक दी गई है।