गुजरात: कोरोना संक्रमितों ने अस्पताल में ऐसे मनाई दिवाली, देख खुश हो जाएगा दिल

दिवाली का त्योहार 14 नवंबर यानी शनिवार को पूरे देश में उल्लास के साथ मनाया गया। इस बार की दिवाली हर बार की दिवाली से अलग रही। इस बार कोविड-19 महामारी (Covid-19) के कारण दिवाली का रंग थोड़ा फीका रहा। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बाजारों से रौनक गायब रही तो कई ऐसे भी लोग थे जिनकी दिवाली अस्पताल में मनी। कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से जूझ रहे इन सभी लोगों ने इसके बावजूद दिवाली फीकी नहीं रहने दी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात के वडोदरा में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों ने अस्पताल में ही डॉक्टर और चिकित्साकर्मियों के बीच दिवाली मनाई। पूरे अस्‍पताल का नजारा शनिवार को बदला बदला सा रहा। बुजुर्ग मरीजों ने दिवाली पर दीये जलाए। वडोदरा के सयाजीराव गायकवाड़ अस्पताल के कोरोना वार्ड में भी दिवाली मनाई गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीज चिकित्साकर्मियों के साथ झूमकर दिवाली मनाते नजर आ रहे हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण ये लोग अपने घर, अपने परिजनों से दूर एसएसजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। दिवाली के त्योहार पर घर से दूर रहने के कारण मायूसी लाजमी है। इनकी मायूसी और निराशा पल भर में दूर हो गई और इनके मायूस चेहरे पर तब मुस्कान छा गई, जब अस्पताल के चिकित्सक और चिकित्साकर्मी पहुंच गए और उनके साथ दिवाली मनाकर इसबार का त्योहार खास बना दिया।

सर सयाजीराव गायकवाड़ कोविड -19 डेडिकेटेड सरकारी अस्पताल है। इस हॉस्पिटल के डॉक्टर और चिकित्साकर्मियों ने त्योहार पर कोरोना के कारण अपनों से दूर कोरोना का उपचार करा रहे लोगों के बीच दिवाली मनाई। कोरोना वार्ड में भर्ती स्टेबल मरीजों के साथ डॉक्टर और चिकित्साकर्मियों ने दिवाली मनाई।

संगीत की धुन बजी। सभी कोरोना संक्रमित और चिकित्साकर्मी उसपर झूमते नजर आए। मिठाई भी बांटी गई। मानव सूद और नागिन सोलंकी ने इस दिवाली को खास बताया। वहीं, एसएसजी हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड की नोडल ऑफिसर डॉक्टर बेलिम ओबी और चिकित्सक डॉक्टर वैशाली मिस्त्री ने कहा कि घर से दूर अकेले उपचार करा रहे संक्रमितों के चेहरे पर खुशी आए, उन्हें ये लगे कि वे घर से दूर जरूर हैं लेकिन उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

वहीं गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1 हजार 124 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,87,240 हो गई। विभाग ने कहा कि 6 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3 हजार 797 हो गई है।