गुजरात / आपसी मतभेद के बाद शख्स ने पत्नी और उसके मामा की करी हत्या, फिर अपने दोनों बच्चों के साथ खुद को लगाई आग

गुजरात के राजकोट में गृह क्लेश की वजह से शुक्रवार को पांच लोगों की जान चली गई। शहर के रुखदियापारा रेलवे क्रॉसिंग इलाके में एक युवक ने गृह क्लेश के चलते पहले अपनी पत्नी और सास को गोली मारी फिर उसके भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी ने खुद को और अपने दो बच्चों पर पेट्रोल छिडक कर आग लगा ली थी। शनिवार सुबह आरोपी और दोनों बच्चों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि घटना शाम करीब 4:30 बजे हुई। शहर के थोराला इलाके में रहने वाले इमरान पठान ने अपनी परायी पत्नी नाजिया और उसकी मां फ़िरोज़ा को तब रोका जब वे महिला थाने का दौरा करने के बाद रुखदियापारा में अपने घर लौट रहे थे इस दौरान इमरान ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। जब नाजिया के भाई नाज़ेर ने हस्तक्षेप किया, तो इमरान ने कथित रूप से चाकू से हमला किया। नाजिया और नाजर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फिरोजा को घायल अवस्था में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया।

हत्या के बाद बच्चों के साथ की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि इमरान पठान ने इस घटना के बाद अपने दोनों बच्चों के साथ जल कर मरने की कोशिश की। गंभीर हालत में तीनों को हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है। जहां दोनों ने आखिरकार दम तोड़ दिया। मृतकों में हत्यारे इमरान के उपरांत उसके दो पुत्र शामिल हैं जिनकी उम्र क्रमशः 7 और 8 वर्ष की है। इस प्रकार एक ही वारदात में पूरा परिवार तहस-नहस हो गया है।

पति-पत्नी के बीच था विवाद

बताया जा रहा है कि इमरान और उसकी पत्नी का विवाद था, जिस कारण उनके बीच कोर्ट में केस चल रहा था। बच्चों की कस्टडी को लेकर दोनों के बीच विवाद के बारे में राजकोट जोन-2 के डीसीपी मनोहर सिंह ने बताया कि इन दोनों के बीच कोर्ट में केस चल रहा था। लेकिन समाधान होने के कारण पत्नी, पति के पास चली आई थी। लेकिन उसके बाद भी इमरान अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। इसी सिलसिले में भावनगर रहने वाले नाजिया के मामा नाजिर पठान और मां फिराजा राजकोट आये थे। वे अपनी बेटी नाजिया को रिक्शा में बिठाकर साथ ले जा रहे थे तभी इमरान पीछे से बाइक पर आकर उनका रास्ता रोका और तीनों पर हमला कर दिया।