जूनागढ़ / मच्छरों से परेशान हुए शेर, जंगलों से निकलकर पहुंचे खेत में

बारिश का असर अब एशियाटिक लॉयंस के लिए फेमस 'गिर' फॉरेस्ट (Gir National Park) पर भी दिखाई देने लगा है। जंगल के निचले इलाकों में पानी भरने और मच्छरों की समस्या के चलते शेर जंगल से बाहर आने लगे हैं।

ऐसा ही नजारा शुक्रवार को जूनागढ़ जिले के वडाल गांव में भी नजर आया, जहां एक खेत में 8-10 शेरों का एक दल टहलते हुए नजर आया। इस दल में दो शेर और तीन शेरनियों के साथ 4 शावक भी थे। खेतों में टहलते समय किसी ने इनका वीडियो बना लिया था।

मच्छरों और कीड़े-मकौड़ों की वजह से सो नहीं पाते शावक

गिर फॉरेस्ट के अधिकारियों के बताए अनुसार बारिश के दौरान मच्छरों और कीड़े-मकौड़ों की बढ़ती तादाद शेरों को विशेषकर शावकों को काफी परेशान करती है।

शावक मच्छरों के चलते सो नहीं पाते और इसके चलते शेर परिवार बसाहटल के लिए नई जगह तलाशने लगते हैं। इस समय शेत्रुंजी नदी के किनारे भी करीब 40 शेर डेरा डाले हुए हैं।