राहुल गांधी का आठवां सवाल : गुजरात में 39 प्रतिशत बच्चे कुपोषण का शिकार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि गुजरात में 39 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं और वह यह जानना चाहते हैं कि क्या यह राज्य में भाजपा सरकार की स्वास्थ्य सेवा नीति का 'चमत्कार' है? यह कांग्रेस की रणनीति के तहत राहुल गांधी का आठवां प्रश्न था। कांग्रेस की रणनीति है कि राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोज एक सवाल पूछेंगे।

राहुल गांधी ने भुज के सरकारी अस्पताल को अदानी ग्रुप को उनके मेडिकल कॉलेज के लिए पट्टे पर देने के फैसले पर भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को फटकार लगाई।

अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा, "गुजरात में 39 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 पर 33 है, स्वास्थ्य सेवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और चिकित्सकों की कमी है।"

राहुल ने कहा, "भुज में एक सरकारी अस्पताल को 99 वर्ष के लिए एक मित्र (अदानी समूह) को पट्टे पर दे दिया गया। क्या यही आपकी स्वास्थ्य सेवा नीति का चमत्कार है?"

वही इससे पहले मंगलवार को राहुल ने प्रधानमंत्री पर 7वां सवाल दागा था, लेकिन इसमें उन्होंने जो आंकड़े दिए, उनमें गणित की गलती कर बैठे थे। राहुल की इस गलती को बीजेपी ने तुरंत लपक लिया और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सवालों से पहले राहुल गांधी के होमवर्क पर सवाल उठा दिया था। दरअसल कांग्रेस नेता ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट किया था, लेकिन इससे उल्टे उनके 'गणित ज्ञान' पर सवाल उठ गए। हालांकि राहुल गांधी ने करीब साढ़े 3 घंटे बाद एक और ट्वीट कर गलती सुधारने की कोशिश की।

गुजरात में 9 और 14 दिसम्बर को मत डाले जाएंगे।