गुजरात: डिप्टी सीएम नितिन पटेल हुए कोरोना संक्रमित, आज अमित शाह के साथ एक कार्यक्रम में हुए थे शामिल

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पटेल दो दिनों से गृहमंत्री अमित शाह के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। आज भी एक उद्घाटन समारोह में वो शाह के साथ मौजूद थे। गुजरात के CM विजय रूपाणी भी यहां मौजूद थे। संक्रमित होने के बाद नितिन पटेल को हमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पटेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें।

ऑक्सीजन प्लांट का किया था उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात में गांधीनगर के कोलवाड़ा गांव में आयुर्वेदिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है। इस मौके पर अमित शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल भी मौजूद रहे। अस्पताल में 280 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला एक प्लांट स्थापित किया गया है। इस प्लांट में प्रति मिनिट 280 लीटर और एक दिन में 400 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। प्लांट में 65 से 70 जंबो सिलेंडर की क्षमता है। यहां आयुर्वेदिक अस्पताल में 200 बेड का कोविड अस्पताल स्थापित किया गया है। जिसमें 100 बेडों के ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है।