गुजरात में पान-तंबाकू के लिए दुकानों पर भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 398 नए मामले सामने आए और 30 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को 395 संक्रमित मामले सामने आए थे और 25 लोगों की मौत हो गई थी। गुजरात में कुल संक्रमितों की संख्या 12,539 तक पहुंच गए है वहीं इस वायरस से 749 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है। यहां 9216 संक्रमित मामले सामने आ चुके है वहीं 602 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

आज अहमदाबाद में कोरोना के 271 नए मामले सामने आए वहीं 26 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा में लॉकडाउन फेज-4 के तीसरे दिन पान की दुकानें, पार्लर, हेयर सैलून पर लोग पहुंचे। पूर्वी अहमदाबाद में किसी भी तरह की छूट नहीं दी गई, लेकिन पश्चिम अहमदाबाद में दुकानें खुलीं। अहमदाबाद शहर में एसटी बस सर्विस फिलहाल बंद है। सूरत के नॉन कंटेनमेंट क्षेत्रों में हीरा कारखाने और टेक्सटाइल इकाइयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ शुरू करने का फैसला किया गया। राजकोट और कोडीनार जैसे शहरों में पान की दुकानों के बाहर भीड़ नजर आई।

हमें कोरोना वायरस के साथ जीना है : गुजरात मुख्यमंत्री

गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संक्रमण से लड़ने में लोगों की भागीदारी का अनुरोध किया और इसके लिए एक सप्ताह का ऑनलाइन अभियान आरंभ करने की घोषणा की।

रूपाणी ने कहा कि 21 मई से 27 मई के बीच चलने वाले अभियान का मकसद लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के तीन बुनियादी नियमों के बारे में अवगत कराना है । बच्चे और बजुर्ग घर के भीतर रहें, बिना मास्क के बाहर ना निकलें और सामाजिक दूरी का हमेशा पालन करें । सप्ताह भर चलने वाले अभियान का नाम ‘हू पन कोरोना वारियर’ है यानि ‘मैं भी कोरोना योद्धा हूं।'

उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, 'अब कोरोना वायरस के खिलाफ सीधी लड़ाई है। हमें कोरोना वायरस के साथ जीना है और इससे लड़ना भी है।'

उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से हमेशा चौकस रहने का अनुरोध करता हूं । तीन सामान्य नियमों के पालन के लिए बृहस्पतिवार से एक सप्ताह का अभियान शुरू हो रहा है। महामारी से लड़ने के लिए हर किसी को इसका पालन करना है।'

रूपाणी ने कहा कि इस एक सप्ताह के दौरान नामी गिरामी हस्तियां, विशिष्ट नागरिक लोगों को संबोधित करेंगे और महामारी से लड़ने के बारे में अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे।