गुजरात: कोरोना के मिले 1,565 नए मरीज, 6 लोगों की मौत

गुजरात में शनिवार को कोरोना के 1,565 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,85,429 हो गई। वहीं, संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,443 हो गई। वहीं, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,74,249 है, जो कि कुल मामलों का 96.08 फीसदी है। राज्य में अब 6,737 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 69 वेंटिलेटर पर हैं।

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद और सूरत में दो-दो मरीजों की मौत हुई जबकि राजकोट और वडोदरा में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई। वहीं, सबसे ज्यादा 484 नए मामले सूरत से सामने आए हैं। इसके बाद अहमदाबाद से 406, राजकोट से 152 और वडोदरा से 151 मामले सामने आए हैं।

दादरा और नागर हवेली, दमण और दीव से शनिवार को सात नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,442 हो गई।