गुजरात से सामने आया लापरवाही का बड़ा मामला, कोरोना पॉजिटिव महिला को कुत्ते के साथ वार्ड में किया बंद

देश में एक तरफ कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है वहीं अलग-अलग राज्यों में अस्पतालों की ओर से बरती जा रही लापरवाही का मामला भी सामने आ रहा है। अस्पातल प्रशासन की लापरवाही का एक ताजा मामला गुजरात के मोरबी जिले से सामने आया है। मोरबी के वांकानेर के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला को कोविड-19 वार्ड में रखा गया था। हद तो तब हो गई जब महिला को वार्ड में बंद कर कर्मचारी बाहर से ताला लगाकर घर चले गए। इस पूरी घटना में हैरानी वाली बात ये है कि वार्ड में महिला के साथ एक कुत्ता भी था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

बता दें कि महिला को अस्पताल में 10 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भर्ती कराया गया था। खबर है कि 7 जुलाई को अस्पताल के कर्मचारी महिला को कुत्ते के साथ वार्ड में बंद कर वहां से चले गए। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद अब अस्पताल प्रशासन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है। महिला ने बताया कि उसने पूरी रात आवाज लगाई लेकिन किसी ने भी उनकी आवाज नहीं सुनी। रात में जब कुछ लोग अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे तो उन्होंने महिला को वॉर्ड में बंद देखा। इसके बाद वॉर्ड के बाहर से लोगों ने महिला की वीडियो बनाई।