लापरवाही / अहमदाबाद में कोरोना संक्रमित का शव बस स्टॉप के पास मिला

गुजरात में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के करीब पहुंच गया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,989 हो गई। शनिवार को मिले 1057 मरीजों में से अकेले अहमदाबाद से ही कोरोना के 973 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 8,144 तक पहुंच गई है जबकि अबतक 493 लोग ने अपनी जान गंवाई है।

कोरोना संक्रमित का शव बस स्टॉप के पास मिला

वहीं, अहमदाबाद के दानलीमडा इलाके में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक बस स्टॉप के पास सड़क पर कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक के परिवार वालों ने इस घटना के लिए अस्पताल के कर्मचारियों और पुलिस को दोषी ठहराया है। मृतक का नाम छगन मकवाना था। मकवाना के भाई गोविंद ने बताया कि सुरक्षा कर्मचारियों को उनका शव बीआरटीएस बस स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दूसरे अस्पताल ले गई। 70 साल के मकवाना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद 13 मई को टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। प्रशासन ने इसके बाद उनके परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया था।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पूर्व प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जेपी गुप्ता को जांच का आदेश दिया है और 24 घंटे के भीतर एक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।