गुजरात / स्वामीनारायण संप्रदाय के 11 साधु निकले कोरोना संक्रमित

गुजरात के विश्व प्रसिद्ध स्वामीनारायण संप्रदाय के 11 साधु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी 11 साधु स्वामीनारायण संप्रदाय के एक ही विभाग से संबंधित हैं। अहमदाबाद नगरपालिका निगम (एएमसी) के उप स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर तेजस शाह ने बताया कि इन 11 साधुओं में से 5 साधु अहमदाबाद में मणिनगर मंदिर के परिसर में रह रहे थे, जबकि छह साधु दूसरी जगहों से आए थे और यहां ठहरे हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि 6 में से 5 साधु अहमदाबाद के न्यू रानीप एरिया में रह रहे थे जबकि एक साधु पास के बावला गांव में रह रहा था। इन सभी साधुओं का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गुजरात के मणिनगर इलाके में स्वामीनारायण मंदिर में पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। ये साधु मणिनगर के 'पंथ' या संप्रदाय से तालुल्क रखते हैं।

मणिनगर मंदिर के स्वामी भगवतप्रियादास ने कहा कि कोरोना संक्रमण केस का पता चलने के बाद करीब एक हफ्ता पहले ही मंदिर परिसर को सैनिटाइज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भक्तों के लिए मंदिर पहले से ही बंद कर दिए गए हैं। कई ऐहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। हमने अपने कई साधुओं को कादी और वीरमगाम जैसे क्षेत्रों में भेज दिया है। फिलहाल मंदिर परिसर में सिर्फ 9 साधु रह रहे हैं।

गुजरात कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल है। यहां कोरोना के 32 हजार 643 मरीज अब तक सामने आ चुके है वहीं, 1 हजार 848 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई है।