दुबई : पूरी तरह नग्न होकर बालकनी में खड़ी दिखी दर्जनों महिलाएं, पुलिस ने किया सभी को गिरफ्तार

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक विडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें दर्जनों महिलाएं पूरी तरह नग्न होकर बालकनी में खड़ी दिखी जिससे पुलिस हरकत में आ गई और सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि दुबई में शरिया कानून लागू है और इसके मुताबिक सार्वजनिक रूप से अश्लील व्यवहार दंडनीय अपराध है। दुबई पुलिस ने कहा कि अभद्र वीडियो को लेकर गिरफ्तार लोगों को सरकारी वकील दिया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा, इस तरह की हरकतें हमारे देश के समाज, मूल्यों और नैतिकता के लिए अस्वीकार्य है।

बताया जा रहा है कि जब शहर के मरीना इलाके में ये महिलाएं बालकनी में स्टंट कर रही थीं, उसी समय पास की इमारत से किसी ने यह वीडियो बना लिया था। वायरल वीडियो में करीब 12 महिलाएं शामिल थीं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि महिलाओं के इस समूह का व्यवहार 'अस्वीकार्य' था और यह संयुक्त अरब अमीरात के मूल्यों और नैतिकता का उल्लंघन है।

दुबई के कानून के मुताबिक, जिन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें 6 महीने तक की जेल की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। यूएई जैसे देश में ये मामला बेहद चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि यहां सार्वजनिक रूप से किस करने या शराब पीने तक के लिए जेल में डाल देने का कानून है, ऐसे में यहां इस तरह का मामला चौंका देता है। यही नहीं अगर कोई इस न्यूड वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करता है, तो उसे भी कानून के लपेट में फंसना पड़ सकता है। यूएई के कानून के मुताबिक अश्लील सामग्री को शेयर करना दंडनीय अपराध है।