भरतपुर : मुख्यमंत्री गहलोत की अपील पर बदला लोगों का मन, रद्द हुई 45 शादियां, प्रशासन दे रहा अभिनंदन पत्र

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की थी कि वे इस समय शादियों और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दें ताकि संक्रमण को फैलने का मौका ना मिल सकें। इस अपील का लोगों पर काफी असर हुआ और भरतपुर जिले में करीब 45 शादियां कैंसिल कर दी गई। जिला प्रशासन द्वारा इस सराहनीय फैसले के लिए सम्मान भी किया जा रहा है जिससे अन्य लोग भी इससे प्रेरणा ले सकें और कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सामाजिक सरोकार निभा सकें। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी लोगों के लिए प्रेरणा जागरूकता के चलते जिन लोगों की हाल ही शादी होने वाली है वे शादियों को स्थगित कर रहे हैं जिसके लिए उनको जिला प्रशासन सम्मानित कर रहा है।

समाज में सभी लोगों से अपील की जा रही है कि फिलहाल किसी भी प्रकार के समारोह का आयोजन ना करें और सभी कार्यक्रमों को स्थगित करें जिससे कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। अभिनंदन पत्र में लिखा है - आपने कोरोना महामारी को देखते हुए स्चेच्छा से अपना विवाह निरस्त कर दिया है। आपका यह कदम अत्यंत सराहनीय एसं प्रशंसनीय है। प्रशासन इसके लिए आपको धन्यवाद ज्ञापित करता है।

मंगलवार को 148 नए मामलों के साथ एक्टिव केस हुए 1372

मंगलवार को 148 नए केस सामने आए। वहीं लगातार दूसरे दिन 3 लोगों की मौत भी हुई। जबकि 77 लोग ठीक भी हुए हैं। इन आंकड़ों के बाद जिले में 1372 एक्टिव केस हो गए हैं। भरतपुर जिले में अभी भी रोजाना औसत 117 नए केस सामने आ रहे हैं। लेकिन, राहत की बात यह है कि पिछले 7 दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। पिछले सप्ताह जहां 494 लोग ठीक हुए थे, वहीं इस सप्ताह 511 लोग ठीक हुए हैं।