सऊदी एयरस्पेस में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम, तीन F-15 फाइटर प्लेन ने विमान को किया एस्कॉर्ट; Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्हें सऊदी अरब की रॉयल एयर फोर्स द्वारा F-15 लड़ाकू विमानों के माध्यम से विशेष सुरक्षा प्रदान की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और सऊदी अरब के बीच प्रगाढ़ होते रिश्तों को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट में चर्चा की। उन्होंने सऊदी अरब को भारत का भरोसेमंद मित्र और रणनीतिक सहयोगी बताया। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2019 में रणनीतिक साझेदारी परिषद के गठन के बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण विस्तार हुआ है।

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में बताया कि वह क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा के लिए सऊदी अरब गए हैं। प्रधानमंत्री की यह यात्रा खाड़ी देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को और मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएम मोदी जल्द ही जेद्दा भी पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत और सऊदी अरब के बीच रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के आपसी संबंधों के क्षेत्रों में लाभदायक और मजबूत साझेदारी विकसित हुई है।

विश्व कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे

अरब न्यूज़ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे। यह साझेदारी न केवल दोनों देशों के नागरिकों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए शांति, विकास और समृद्धि की दिशा में काम करेगी। सऊदी अरब के रक्षा बाज़ार के संदर्भ में ग्लोबलडाटा की रिपोर्ट बताती है कि किंगडम बोइंग-निर्मित रक्षा प्लेटफार्मों का मध्य पूर्व में सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है। सऊदी रॉयल एयर फोर्स के पास वर्तमान में 207 F-15 SA और 62 F-15 ईगल जेट फाइटर्स सक्रिय सेवा में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अप्रैल को सऊदी अरब की इस महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे।