राजस्थान विश्वविद्यालय के 75वें स्थापना दिवस समारोह पर कोरोना का साया, अब ऑनलाइन मोड में होगा आयोजन

8 जनवरी को राजस्थान विश्व विद्यालय का 75वां स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह होना था लेकिन अब इसपर कोरोना का संकट छाया हैं जिसके चलते राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से कार्यक्रम को ऑनलाइन मोड पर आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए है। पहले इसमें शामिल होने वाले लोगों की क्षमता 100 निर्धारित की गई थी लेकिन अब यह ऑनलाइन होने जा रहा हैं।

राजस्थान विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने बताया कि 8 जनवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह और 75वें स्थापना दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इसके लिए विश्व विद्यालय द्वारा निमंत्रण पत्र भी प्रिंट करा लिए गए थे। लेकिन सरकार की ओर से नई गाइड लाइन जारी होने के बाद राज्यपाल की ओर से कार्यक्रम को ऑनलाइन मोड पर आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि राजस्थान विश्व विद्यालय में आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह में इस साल 1 लाख 53 हजार डिग्री, 3 डिलीट की उपाधि, 472 पीएचडी की उपाधि सहित 117 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल का वितरण किया जाना है। जिसमें अब राज्यपाल कलराज मिश्र, उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। वहीं सभी विद्यार्थी भी ऑनलाइन ही शामिल होंगे। जबकि यूनिवर्सिटी कुलपति सहित अधिकारी कार्यक्रम से ऑफलाइन मोड से जुड़ेंगे।