राजस्थान सरकार की पॉलिसी बेहतर, कंपनियां आ रही हैं नौकरियां देने: CM गहलोत

जयपुर में आयोजित जॉब फेयर में नौकरियों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि 1 लाख 33 हजार नौकरियां दे दी हैं। 1 लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं, जबकि 1 लाख नौकरियां सरकार और देगी। जोधपुर-जयपुर की तर्ज पर और भी जॉब फेयर लगाए जाएंगे।

सीएम का कहना था कि देश में शायद ही ऐसा कोई प्रदेश है जहां रोजगार के इतने अवसर मिले हों। सरकार की नीतियां ऐसी होनी चाहिए जहां रोजगार मिले, चाहे कोई भी सरकार क्यों ना हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ हम सरकारी नौकरी दे रहे हैं, दूसरी ओर प्राइवेट नौकरियां मिल रही हैं। हमारी सरकार की पॉलिसी बेहतर हैं, जिससे रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। हमारी पॉलिसी बेहतर है तभी तो दुनियाभर की कम्पनियां रोजगार देने आ रही हैं।

सीएम ने कहा कि राजीव गांधी ने आईटी के क्षेत्र में काम किया, जिसका नतीजा आज आप देख सकते है। पहली बार जब सीएम बना तो लोक मित्र शुरू किए थे। अब 80,000 ई-मित्र शुरू किए वो भी रोजगार ही है।

इस दौरान सीएम ने कहा कि जोधपुर में 3 और जयपुर के 1 को लाखों के पैकेज का जॉब ऑफर मिला है। लेकिन इसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैं न ही किसी कम्पनी को जानता हूं और ना जॉब लेने वालों को। लेकिन मेरा कहने का मतलब यह है कि जॉब फेयर में बेहतर काम चल रहा है। कंपनियों को राजस्थान की युवा प्रतिभाएं एक साथ एक छत के नीचे मिल रही हैं। इसलिए सभी प्रतिभावान लोगों को हाथों-हाथ नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि अगला बजट भी युवाओं को समर्पित होगा।