छत्तीसगढ़ : बच्ची से अपने सिर की चंपी कराते टीचर का विडियो वायरल होने क बाद DEO ने किया सस्पेंड

प्रदेश के सूरजपुर जिले भैयाथान विकास खंड के नया करकोली स्थित प्राथमिक स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें टीचर स्कूल की एक बच्ची से चंपी कराते नजर आ रहे हैं। इस विडियो के वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षक को अनुशासनहीनता का आरोपी बताते हुए सस्पेंड कर दिया है। निलंबन आदेश में DEO ने लिखा- स्कूल के बच्चों से मालिश कराना शिक्षक की गरिमा के विपरीत है। उन्हें अनुशासनहीनता का दोषी माना गया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अचारण अधिनियम के तहत उन्हें निलंबित किया जाता है। इस दौरान नियमानुसार, उन्हें सिर्फ जीवन यापन भत्ता की ही पात्रता होगी। निलंबन अवधि में वह BEO कार्यालय प्रेमनगर में तैनात रहेंगे।

नया करकोली के प्राथमिक स्कूल का यह वीडियो सोमवार का है। वीडियो में दिख रहा है कि यहां तैनात सहायक शिक्षक मोहम्मद शरीफ स्कूल के बरामदे में कुर्सी पर बैठे हैं। उन्होंने एक छात्रा को बुलाया और उससे अपने सिर की मालिश कराना शुरू कर दिया। एक ग्रामीण ने मास्टर की इस हरकत का वीडियो अपने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो जैसे ही शिक्षा विभाग के अफसरों तक पहुंचा, वे एक्टिव हो गए। DEO ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) फूलसाय मरावी के नेतृत्व में जांच टीम बनाकर तुरंत स्कूल भेजी। पूछताछ में पता चला कि वायरल वीडियो सही है। मास्टर जी सच में ही बच्चों से मालिश करवा रहे थे। BEO की जांच रिपोर्ट पर DEO ने टीचर मोहम्मद शरीफ को सस्पेंड कर दिया। उन्हें BEO कार्यालय से अटैच किया गया है।