राजस्थान में त्यौहार को देखते हुए 6 से घटाकर 4 प्रतिशत की गई स्टाम्प ड्यूटी, 50 हजार रुपए तक का मिलेगा फायदा

आने वाले दिनों में नवरात्रि, दिवाली जैसे बड़े त्यौहार आ रहे हैं जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए स्टाम्प ड्यूटी में कमी की है जिससे आमजन को फायदा होगा। स्वतंत्र मकान या भूखंड खरीदने वालों के लिए स्टांप ड्यूटी 6 से घटाकर 4 फीसदी कर दी गई है। इस छूट का लाभ स्वतंत्र मकानों की खरीद करने वालों को भी देने का निर्णय किया है। इस छूट से रियल स्टेट सेक्टर को भी एनर्जी मिलेगी। इस छूट का लाभ 25 लाख रुपए मूल्य तक की संपत्ति पर मिलेगा। 25 लाख रुपए की कीमत का मकान खरीदने वालों को 50 हजार रुपए तक का सीधा लाभ होगा।

वित्त विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, अभी तक रजिस्ट्री पर लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी पर छूट का फायदा केवल फ्लैट खरीदने वालों को ही मिल रहा था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल बजट भाषण में घोषणा की थी कि 50 लाख रुपए तक की कीमत के फ्लैट खरीदने वालों को स्टाम्प ड्यूटी पर 2 फीसदी की छूट दी जाएगी। इस छूट का फायदा 31 दिसम्बर तक देने के आदेश जारी किए गए थे।