राजस्थान : पंखे से लटक सरकारी क्लर्क ने की खुदखुशी, भाइयों में था जायदाद पर विवाद

भरतपुर शहर की दुर्गा नगर सर्कुलर रोड स्थित कॉलोनी में एक सरकारी क्लर्क ने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। शहर कोतवाल रामकिशन यादव ने बताया कि बुधवार रात को 35 वर्षीय आनंद पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा अध्यापक निवासी दुर्गा नगर सर्कुलर रोड भरतपुर ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

शुरुआती जांच में आत्महत्या के पीछे मृतक के भाइयों में जायदाद को लेकर आपसी विवाद सामने आ रहा है। मृतक की पत्नी भी शिक्षा विभाग में ही सेवारत है। आनंद ने जब फांसी लगाई तब उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाया। पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। अभी फिलहाल कोई तहरीर रिपोर्ट थाने पर प्राप्त नहीं हुई है।