गोरखपुर और फूलपुर सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त, लेकिन फिर भी खुश है राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी को उपचुनाव में तगड़ा झटका देते हुए समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर में बड़ी जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी के नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने फूलपुर लोकसभा सीट पर 59,613 मतों से जीत हासिल की है। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारंपरिक सीट गोरखपुर में भी बीजेपी पिछड़ गई है। वहा से सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को बड़ी जीत मिली है। गोरखपुर सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपूर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सासंद पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी।

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा की दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। गोरखपुर से कांग्रेस की उम्मीदवार डॉक्टर सुरहिता करीम और फूलपुर से मनीष मिश्रा अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'उप चुनाव नतीजों से यह स्पष्ट है कि मतदाता भाजपा से नाराज हैं और वे उसे हराने वाले गैर-भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। जहां तक कांग्रेस की बात है, हम उत्तर प्रदेश में पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह काम रातों रात नहीं हो जाता।'

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव के रिजल्ट हमारी इच्छाओं के अनुसार नहीं रहे। अतिआत्मविश्वास के चलते पार्टी को दोनों सीटों पर पराजय का सामना करना पड़ा। हम अपनी हार स्वीकार करते है। उन्होने कहा कि हम हार की समीक्षा करेंगे, साथ ही जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देते हैं।

आदित्यनाथ ने कहा कि देश के विकास को बाधित करने के लिए 'राजनीतिक सौदेबाजी' हुई है जिसे जनता आगे सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी होते हैं जबकि आम चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़े जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आम जनता की जीत बताया है। उन्होंने इस जीत के लिए गोरखपुर और फूलपुर की जनता का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं बीएसपी की नेता मायावती जी को भी मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। कम्युनिस्ट पार्टियों ने भी हमारा समर्थन दिया। अजित जी को भी धन्यवाद देता हूं। गरीबी किसान मजदूर हर वर्ग के लोगों को धन्यवाद देता हूं। लाखों लोगों ने एसपी को वोट दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि आम जनता को भले ही जीत का अंतर हजारों मतों में दिख रहा हो लेकिन हमें जीताने के लिए दोनों लोकसभा क्षेत्र के लाखों मतदाताओं ने वोट दिया। मैं उन सब का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि जब राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपनी सीट पर भी पार्टी को जीत नहीं दिला पाए तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी को लेकर जनता नाराज है।