फ्रांस सरकार के सख्त रुख के आगे झुका गूगल, अखबारों व समाचार वेबसाइट्स को चुकाएगा 551 करोड़

बीते काफी समय से गूगल और फ़्रांस सरकार के बीच तनातनी चल रही हैं। इसमें अब अंतत: सरकार के सख्त रुख के आगे गूगल को झुकना पड़ा। अपने प्लेटफॉर्म पर अखबारों व समाचार वेबसाइट्स की खबरों के साथ विज्ञापन दिखा लाखों करोड़ कमा रहे गूगल को अब फ्रांस के 121 अखबारों को 551 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। शुरू में गूगल इसके लिए तैयार नहीं था। बल्कि 2014 में स्पेन के समाचार संगठनों को भी इसी प्रकार रकम चुकाने के लिए वहां कानून बनाया गया था। इस पर गूगल ने स्पेन में अपना ‘गूगल न्यूज’ सेक्शन ही बंद कर दिया ताकि कमाई में हिस्सा न देना पड़े। इस बार गूगल सर्च परिणामों में फ्रांसिसी समाचार संस्थानों का कंटेंट हटाने की तैयारी थी।

फ्रांस के नए कानून के तहत उसने पिछले माह फ्रांस के अखबारों के संगठन एपीआईजी अलायंस के साथ तीन वर्ष के लिए इसका समझौता किया था, लेकिन कितनी रकम चुकाएगा यह अब सामने आया है। खास बात है कि यह पैसा उसे खबरों के छोटे स्वरूप को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाने के लिए चुकाना होगा। इस पर फ्रांस के प्रतिस्पर्धा आयोग ने उसे चेताया। समझौते के साथ समाचार संस्थानों से मिले कंटेंट के अनुसार उनकी हिस्सेदारी तय होगी। उदाहरण के लिए प्रमुख दैनिक अखबार ला मोंड को करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये और साप्ताहिक अखबार ला वोक्स को 10 लाख रुपये चुकाए जाएंगे।