SHOCKING! Google के कर्मचारी सुनते हैं आपकी प्राइवेट बातें, कंपनी ने माना

अगर हम आपसे कहे कि गूगल आपकी सारी प्राइवेट बातें सुन रहा है तो आप चौक जायेंगे, लेकिन यह सच है और खुद गूगल ने इस बात को स्वीकारा है। गूगल ने ये माना है कि Google के कर्मचारी Google Home Smart Speakers के ऑडियो रिकॉर्डिंग्स सुनते हैं। गूगल इस तरह के रिकॉर्डिंग्स को सुनने के लिए लैंग्वेज एक्सपर्ट्स रखता है। ये एक्स्पर्ट्स यूजर्स द्वारा गूगल होम असिस्टेंट से की गई बातें या यों कहें कि इन्हें दिए गए कमांड्स को सुनते हैं। Google का कहना है कि यूजर्स की रिकॉर्डिंग्स इसलिए सुनी जाती है ताकि वॉयस रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी को बेहतर किया जा सके। लेकिन क्या इसके लिए यूजर की प्राइवेसी के साथ एक तरह का खिलवाड़ किया जाना जायज है? ये बड़ा सवाल है, जिसका जवाब Google से मांगा जाना चाहिए। Google के मुताबिक गूगल के एक्स्पर्ट्स वॉयस रिकॉर्डिंग्स इसलिए सुनते हैं ताकि गूगल असिस्टेंट जैसी टेक्नॉलजी को इंप्रूव कर सके। हालांकि इस बात के सामने आने के बाद एक बार फिर से यूजर्स की निजता और गोपनीयता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

बता दें कि गूगल वॉइस रिकॉग्नाइज टेक्नोलॉजी का यूज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम से लैस Google Assistant पर करता है। इसका यूज गूगल के स्मार्ट स्पीकर, और एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर होता है। बता दें कि ये असिस्टेंट यूजर्स द्वारा दिए वॉइस कमांड को सुनता और उन पर रिस्पॉन्स करता है। इसके साथ ही यूजर्स को न्यूज या वेदर की इंफॉर्मेशन देता है।