गोवा दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, डोना पाउला में पार्टी नेताओं के साथ करेंगे मीटिंग, मछुआरों से भी मिलेंगे

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज गोवा दौरे पर जाएंगे। यहां वे डोना पाउला में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राहुल गांधी के दौरे की जानकारी दी थी। कांग्रेस गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने मंगलवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि गांधी पणजी के पास बम्बोलिम में SPM स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और दिन के दौरान पार्टी स्तर के कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

रविवार को कांग्रेस नेता वेलसाओ में मछुआरों से मुलाकात करेंगे। चोडनकर ने कहा, 'राहुल गांधी वेलसाओ (एक तटीय गांव) में मछुआरों के साथ-साथ उन लोगों के साथ बातचीत करेंगे जो रेलवे दोहरीकरण परियोजना (जो उसी गांव से होकर गुजरती है) से प्रभावित होंगे।'

चोडनकर ने कहा, 'गांधी एसपीएम स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने से पहले पणजी में खनन उद्योग के बंद होने से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे।'

इससे पहले ममता बनर्जी भी गुरुवार को तीन दिन के दौरे पर गोवा पहुंची हैं। वे भी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही हैं।

आपको बता दे, गोवा विधानसभा में 40 सीटे हैं। इसमें भाजपा के पास 17 विधायक हैं और उसे महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP), गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के विजय सरदेसाई और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। GFP और MGP के 3-3 विधायक हैं, वहीं कांग्रेस के पास सदन में 15 विधायक हैं।