गोवा में बंद होंगे टीकाकरण केंद्र, 100% वयस्कों को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज

भारत में चल रहे कोरोना वैक्सिनेशन अभियान को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, गोवा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां 100% वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशालय ने कोरोना टीकाकरण के लिए अलग से बनाए गए केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है। यानी अब गोवा में सामान्य टीकाकरण कार्यक्रम के तहत ही कोरोना टीके लगाए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, गोवा में 18 साल से ऊपर के 11.66 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। गोवा के इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में फ्रंटलाइन वर्कर्स का आभार भी जताया।

गोवा की स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डॉक्टर इरा अलमीडा ने कहा गोवा स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डॉक्टर ईरा अल्मेडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य ने कोविड टीके की दूसरी खुराक देने का 100% लक्ष्य पा लिया है। अब जब प्रक्रिया पूरी हो गई है तो राज्य के सभी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों को बंद कर दिया जाएगा और इस कार्यक्रम को सामान्य टीकाकरण अभियान में शामिल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण जारी रहेगा, लेकिन यह सामान्य टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ चलेगा।

गौरतलब है कि गोवा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज से सभी वयस्कों का टीकाकरण सितंबर में पूरा हो गया था। राज्य ने दिसंबर 2021 तक वैक्सिनेशन पूरा करने का लक्ष्य रखा था। हालांकि, विधानसभा चुनाव की तैयारी के चलते इस लक्ष्य तक पहुंचने में देरी लगी है।