मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा सलाम कहना : डोनाल्‍ड ट्रंप

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज Sushma Swaraj और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे का हाल-चाल लिया।

ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई के कदमों पर चर्चा के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति ने की। कार्यक्रम के समापन पर ट्रंप के मंच से उतरने पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने सुषमा को गले लगाया और राष्ट्रपति से उन्हें मिलाया।

भारतीय राजनयिक सूत्रों ने बताया कि सुषमा ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi से शुभकामनाएं लेकर आई हैं, तब ट्रंप ने कहा, ‘मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन प्रेषित की जिएगा।’

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73 वें सत्र के उच्च स्तरीय सप्ताह के शुरू होने पर विदेश मंत्री विश्व मादक पदार्थ समस्या पर कार्रवाई के लिए वैश्विक आह्वान में शरीक हुई। इसकी अध्यक्षता ट्रंप ने की।

बता दें कि पीएम मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप की दोस्‍ती की खबरें पहले भी आती रही हैं। जाने-माने पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब में इस बारे में जिक्र है। उनकी किताब ‘फियर: ट्रंप इन द व्हाइट हाउस’ में ट्रंप के हवाले से कहा गया है,‘भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरे एक मित्र है। उन्होंने (ट्रंप) कहा,‘मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं।’वुडवर्ड के अनुसार ट्रंप ने पिछले वर्ष 19 जुलाई को व्हाइट हाउस में एक सिचुऐशन रूम बैठक के दौरान यह प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।