बांसवाड़ा : प्रेमिका ने ही युवक को उतारा मौत के घाट, ली पति और उसके दोस्त की मदद

20 मार्च को हमीरगढ़ गांव के 25 वर्षीय संदीप पुत्र उकारलाल का शव बांसवाड़ा के खमेरा के मकनपुरा से गुजर रही माही नहर में मिला था। इसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी जिसने मंगलवार को इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि विवाहित से प्रेम संबंध के चलते हत्या की गई थी। प्रेमिका नीता उर्फ अनिता ने ही संदीप को मौत के घाट उतारा था और इसमें पति रोहित सहित अन्य साथी हितेश की मदद ली गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सरिया, लट्‌ठ व मोबाइल तथा संदीप की हत्या के दौरान पहने कपड़े बरामद किए।

सीआई चेलसिंह ने बताया कि 4 दिन पूर्व खमेरा थाना क्षेत्र की कालीमगरी ग्राम पंचायत के मकनपुरा से गुजर रही माही की नहर में संदीप पुत्र उकारलाल का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। अनुसंधान में सामने आया कि मृतक संदीप का उसी के गांव हमीरगढ़ की रहने वाली नीता उर्फ अनिता के साथ प्रेम संबंध थे। नीता की शादी 2018 में टामटिया निवासी रोहित से हुई थी। इसके बाद भी नीता के संदीप के साथ प्रेम संबंध थे।

इसकी भनक रोहित को लगी तो रोहित ने नीता पर दबाव डालते हुए घटना की रात संदीप को फोन करके बुलाया और रोहित ने अपने दोस्त टामटिया निवासी हितेश को वारदात में शामिल किया तथा तीनों ने मिलकर सुनसान जगह पर संदीप को बुलाकर नट व सरिए से वार कर संदीप की हत्या कर दी तथा साक्ष्य मिटाने के लिए शव को संदीप की ही बाइक पर घटनास्थल से करीब 4 किमी दूर भागल नहर में डाल दिया तथा बाइक को शव बहाने की जगह से करीब 10 किलोमीटर दूर छोटी पडाल में सुनसान जगह पर नहर के किनारे रख दिया। इसके बाद तीनों ने घर आकर कपड़े धो दिए और जिस सिम से संदीप को कॉल किया था उसको तोड़ कर फेंक दिया।