गुब्बारे में सीमेन (वीर्य) भरकर कॉलेज की छात्रा पर फेंका, सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया गुस्सा

मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडें पर सीमन (वीर्य) भरे गुब्बारे फेंकने के बाद फिर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। अमर कॉलोनी में कुछ असामाजिक तत्वों ने होली की आड़ में एक लड़की पर गुब्बारे में सीमेन (वीर्य) भरकर फेंक दिया। इस मामले की पुलिस में अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है, लेकिन पीड़ित लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है जिसके बाद पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया है और पुलिस जल्द ही पीड़िता तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया के जरिये मामले की सूचना मिली थी, जिसके बाद हमारी टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस अमर कॉलोनी स्थित कैफे के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे मे लेकर जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट के अनुसार, पीड़िता लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा है और रविवार शाम को वह अपने दोस्त के साथ अमर कॉलोनी स्थित एक कैफे में गई हुई थी, जहां से करीब पांच बजे वह वापस लौट रही थी। वह अपने दोस्त के साथ ऑटो में बैठी हुई थी, लेकिन उसी दौरान बाइक सवार युवकों ने उसके ऊपर गुब्बारे जैसा दिखने वाला कुछ फेंका। पीड़िता को पहले तो कुछ समझ नहीं आया, क्योंकि गुब्बारे से पानी के बजाय दूसरी तरह का कुछ पदार्थ निकला। लेकिन वह जल्द ही समझ गई कि वह सीमेन है, जिसके बाद पीड़िता ने होली की आड़ में की गई इस बदसलूकी के बाबत सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है।

पीड़िता ने लिखा कि भीड़भाड़ भरे बाजार में कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया। ऐसे ही अज्ञात युवक गुब्बारा फेंककर चले गए, लेकिन किसी ने आंख उठाकर देखा भी नहीं। उन्होंने आगे लिखा कि वह खुद बेवकूफ है, जो लोगों से ऐसी 'सामान्य' बात पर प्रतिक्रिया की उम्मीद रखती हैं।