भरतपुर : फर्जी आईडी बना सोशल मीडिया पर डाली 11वीं कक्षा की स्टूडेंट के अश्लील फोटो, बच्ची डिप्रेशन में

भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके से एक शर्मनाक मामला सामने आया हैं जहां कुछ युवकों ने 11वीं क्लास में पढ़ने वाली स्टूडेंट की फर्जी आईडी बना उसकी अश्लील फोटो डाल दी। बच्ची की मां को इसके बारे में पता लगा तो उन्होंने उच्चैन थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस घटना से 11वीं क्लास में पढ़ने वाली स्टूडेंट काफी डिप्रेशन में है। करीब 1 साल पहले भी कुछ युवकों ने उसकी बेटी को परेशान किया था।

उच्चैन थाना अधिकारी राजेश कंसाना ने बताया की एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है। कुछ युवकों ने उसकी बेटी के नाम से उसका फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना ली है। जिस पर वह अश्लील फोटो और अश्लील मैसेज डालते हैं। उसकी बेटी 11वीं क्लास में पढ़ती है। जब उसकी बेटी को घटना के बारे में पता लगा तो उसने अपनी मां को बताया। महिला ने उसकी बेटी को बदनाम करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महिला का कहना है की वह अस्पताल में नौकरी करती है। नौकरी पर जाने के बाद घर पर उसकी बेटी अकेली रहती है। वह डिप्रेशन में आकर कोई गलत कदम न उठा ले।