पटना सिटी में एक युवती ने रविवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने जिस वक्त घर में फांसी लगाई उस वक्त वह घर में अकेली थी। मामला खाजेकला थाना अंतर्गत सोनार टोली का है। मृतक युवती की पहचान रजनी विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी (20 वर्ष) के रूप में हुई। उसका दुपट्टे से फांसी लगा शव मिला। पुलिस ने घटनास्थल से 2 मोबाइल बरामद किया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
आसपास के लोगों ने बताया कि युवती रजनी विश्वकर्मा किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। लोगों ने यह भी बताया कि रजनी अपनी मां छोटी देवी के साथ सोनार टोली मोहल्ले में रह रही थी। पिता लक्ष्मण विश्वकर्मा की मौत पहले ही हो चुकी है। रजनी की मां कुछ आवश्यक काम से कोलकाता गई थी। इस बीच रविवार की देर रात रजनी के घर में लोगों को घर के पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मिली।
लोगों ने इसकी सूचना खाजेकला थाना को दी। सूचना मिलते ही खाद्य कला के थाना प्रभारी राहुल ठाकुर मौके पर पहुंचे और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के कमरे से दो मोबाइल जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल युवती अपने घर में अकेली थी। पुलिस युवती के परिजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं।
थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि घटना के कारणों का अस्पष्ट कोई भी प्रमाण पता नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि मोबाइल को खोलने के बाद ही घटना के कारण का स्पष्ट पता चल पाएगा।