गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालुओं को लेकर आ रही गाड़ी नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कला के पास हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। एसपी डॉ. ईरज राजा ने पुष्टि की है कि हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं।

यह दुर्घटना नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी इलाके में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर हुई। महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार लोग सड़क पर गिर पड़े, जिससे मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, और राहत-बचाव कार्य जारी है।

घायलों को जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में जान गंवाने वालों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा, उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों को तुरंत उचित इलाज उपलब्ध कराया जाए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की व्यवस्था की जाए। साथ ही, सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।