जयपुर: दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक एवं राजवंश पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

जयपुर। शहर के मध्य में स्थित बरकत नगर, गली नम्बर 8 में स्थित राजवंश पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सन्मति एवं राजवंश पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सम्यक ग्रुप सचिव नवल जैन ने बताया कि प्रातः 9 बजे से एक बजे तक रक्तदान का आयोजन किया गया । इस शिविर में 23 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल निदेशक श्रीमती सीता चौहान के दीप प्रज्वलन से हुई। अध्यक्षता कैलाश श्रीमाल ने की। इस अवसर पर पंकज जैन द्वारा रक्तदान चित्र अनावरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अनिमेष चौहान रहे।

राजवंश स्कूल के सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में फैडरेशन के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेन्द्र पांड्या, जयपुर रीजन के पूर्व अध्यक्ष राजेश बड़जात्या, पूर्व सचिव निर्मल संघी, राजस्थान रीजन के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील बज, नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, सन्मति ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष एवं आयोजित रक्तदान शिविरों के मुख्य समन्वयक राकेश गोदिका, सन्मति ग्रुप उपाध्यक्ष राकेश संघी, जनकपुरी जैन मंदिर के कोषाध्यक्ष सौभाग अजमेरा, राजेन्द्र ठोलिया, महेश नगर जैन मंदिर कार्यकारिणी संरक्षक महेंद्र सेठी, संगिनी फॉरएवर अध्यक्ष शकुन्तला बिंदायका, कोषाध्यक्ष उर्मिला जैन एवं अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिविर में सम्यक ग्रुप अध्यक्ष डॉ. इन्द्र कुमार, सचिव नवल जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश शाह, संस्थापक अध्यक्ष महावीर बोहरा, महेश शाह, सुनील ठोलिया, राकेश जैन, धर्मेन्द्र जैन, पंकज जैन, धनकुमार जैन एवं अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से उपस्थित रह कर सभी व्यवस्थाओं को साकार रूप दिया ।

कार्यक्रम समापन पर ग्रुप अध्यक्ष डॉ इन्द्र कुमार जैन के द्वारा उपस्थित सभी अतिथि गण एवं स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।