बुजुर्ग से मारपीट : ट्विटर ने खुद को दी क्लीनचिट! गाजियबाद पुलिस फिर से भेज सकती है नोटिस

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में एक मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद से मारपीट और अभद्रता के मामले में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर ने पुलिस के नोटिस का जवाब दिया है। ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी ने कहा कि विवाद से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम ऐसे टॉपिक को डील नहीं करते। मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांच में जुड़ सकता हूं।

कहा जा रहा है कि पुलिस ट्विटर को दोबारा नोटिस भेजने की तैयारी में है क्योंकि वो माहेश्वरी के जवाब से संतुष्ट नहीं है। गौरतलब है कि 5 जून को जादुई ताबीज के चक्कर में कुछ लोगों ने समद की पिटाई कर दी थी। इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता उम्मेद पहलवान ने उसके साथ फेसबुक लाइव किया था और दंगा भड़काने की कोशिश की थी।

उम्मेद ने समद को हाईजैक कर लिया था। वीडियो में पिटाई का कारण सांप्रदायिक बताया गया था। समद ने झूठ बोला कि जय श्रीराम नहीं कहने पर उसकी पिटाई हुई। फिर उम्मेद ने दूसरे समुदाय को नतीजा भुगतने की धमकी दी थी। इसके बाद कुछ लोगों ने इस वीडियो को जांचे बगैर फेक न्यूज फैला दी। पुलिस ने इस मामले में माहेश्वरी सहित 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

पुलिस का मानना था कि ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया और ट्विटर INC के जरिए कुछ लोगों ने ट्विटर हैंडल का उपयोग करते हुए समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की। इन कोशिशों को रोकने के लिए कंपनी की तरफ से कोई नोटिस नहीं लिया गया। पुलिस शनिवार को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के पास से आरोपी उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार कर चुकी है।