जयपुर : साइबर ठगी का मामला, खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए, डाउनलोड करवाई यह मोबाइल ऐप

बढ़ती तकनिकी के इस जमाने में साइबर ठगी के मामले भी बढ़ने लगे हैं। इसका एक मामला जयपुर से सामने आया जिसमें एक ऐप डाउनलोड करवाकर खाते से 40 हजार रुपए उड़ाए गए। जवाहर नगर थाना इलाके में एक युवती काे ऑनलाइन ठग ने माेबाइल में एप डाउनलाेड करवा के खाते से 40 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में युवती ने थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया है कि उसने माेबाइल में 698 रुपए का रिचार्ज किया था जाे रिजेक्ट हाे गया, लेकिन खाते से पैसे कट गए।

इसके बाद उसने दुबारा रिचार्ज कर लिया। और कस्टमर केयर नंबर पर काॅल करके दाे बार कटी राशि की शिकायत कर दी। अगले दिन ठग का फाेन आया जिसने माेबाइल कंपनी से हाेना बताया और झांसा दिया कि आप क्विक सपाेर्ट एप डाउनलाेड कर लिजिए, जिससे आपकाे राशि रिटर्न हाे जाएगी। जैसे ही युवती ने वाे एप डाउनलाेड की ताे उसके खाते से 40 हजार उड़ गए।