राजस्थान में खत्म हो रहा वैक्सीनेशन का स्टॉक, मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखी प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी

कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन का महत्व बहुत बढ़ जाता हैं। राजस्थान में वैक्सीनेशन अभियान बहुत तेजी से चलाया जा रहा हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का स्टॉक खत्म होने की नौबत आ चुकी हैं जिसको लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी हैं। राजस्थान के पास केवल दो दिन के वैक्सीनेशन का स्टॉक बचा है। 5 जिलों में शनिवार से वैक्सीनेशन बंद होने की नौबत आ सकती है। राजस्थान में 9 लाख 70 हजार डोज का स्टॉक बचा है। एक दिन में 5 लाख डोज चाहिए। कोरोना वैक्सीन का स्टॉक इतना कम है कि शनिवार को अलवर, जयपुर, भरतपुर, झुंझुनूं और करौली में वैक्सीनेशन होना मुश्किल लग रहा है। चिकित्सा विभाग के मुताबिक, अगर वैक्सीन की डोज नहीं मिली तो शनिवार को वैक्सीनेशन रुक जाएगा।

गहलोत ने चिट्ठी में राजस्थान को तत्काल 30 लाख वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की है। गहलोत ने लिखा है, ‘राजस्थान में वैक्सीन का मौजूदा स्टॉक 2 दिन में खत्म हो रहा है। हमें 30 लाख डोज की तत्काल आवश्यक है, ताकि वैक्सीनेशन का काम चलता रहे।

सीएम ने पत्र में लिखा, ‘16 जनवरी से राजस्थान में लगातार सफल टीकाकरण चल रहा है। 7 अप्रैल तक यहां 86,89,770 डोज लगा चुके हैं। 45 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए आपने वीसी के दौरान 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव चलाने की घोषणा की है। मैं इसकी सराहना करता हूं, मैं इस आयु वर्ग के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए आश्वस्त करता हूं। हमने पहले से ही रोज 5 लाख लोगों को टीका लगाने की योजना बना ली और उसे क्रियान्वित भी किया जा रहा है।’